प्रदेश के राजकीय काॅलेजाें में यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के दाैरान डाॅक्टराें की टीम विद्यार्थियाें की जांच करेगी। इसके बाद परीक्षा के लिए विद्यार्थियाें काे प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी राजकीय काॅलेजाें के लिए आदेश जारी किए हैं। अजमेर में एमडीएसयू की यूजी परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हाेगी।
ऐसे में शहर के एसपीसीजीसीए और राजकीय गर्ल्स काॅलेज में भी डाॅक्टर्स की टीम तैनात रहेगी। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियाें काे एक घंटा पहले सेंटर पर रिपाेर्ट करना हाेगा। इधर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा काे लेकर आखिरी चरण की तैयारियां शुरू कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक प्राेफेसर सुब्रत्ताे दत्ता के मुताबिक परीक्षार्थियाें के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलाेड कर दिए गए हैं। परीक्षा दाे शिफ्ट में हाेगी। पहली शिफ्ट में बीकाॅम और बीएससी की परीक्षा हाेगी और दूसरी शिफ्ट में आर्ट्स के पेपर हाेंगे। परीक्षा के लिए सेंटर्स का निर्धारण कर दिया गया है। बताया जाता है कि परीक्षाएं उन्हीं सेंटर्स पर हाेगी जिन्हें जुलाई में तय कर दिया गया था।
पहले करेंगे डाॅक्टर जांच, एसपीसीजीसीए में रहेगी विशेष व्यवस्था
यूजी की परीक्षाओं काे लेकर जीसीए के प्राचार्य डाॅ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि 17 सितंबर काे हाेने वाली परीक्षाओं के तहत सुबह 8 से 10 बजे तक बीएससी और बीकाॅम के पेपर हाेंगे। जबकि शाम की शिफ्ट में सायं 4 से शाम 6 बजे तक बीए के पेपर हाेंगे।
बीकाॅम और बीएससी की परीक्षार्थियाें काे सुबह 7 बजे और बीए के विद्यार्थियाें काे दाेपहर 3 बजे रिपाेर्ट करनी हाेगी। इस एक घंटे में डाॅक्टर्स की टीम विद्यार्थियाें की जांच करेगी। इसके बाद परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थियाें काे मास्क, सेनिटाइजर और पानी की बाेतल अपने साथ ही लानी हाेगी। उन्हाेंने बताया कि परीक्षा राज्य सरकार की काेविड 19 के तहत जारी गाइड लाइन के आधार पर हाेगी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today