पुष्कर,पुष्कर जलदाय विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को छह-छह माह के बिल एक साथ जारी किए गए हैं। इतने लंबे समय बाद एक साथ भारी-भरकम राशि के बिल मिलने से उपभोक्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया। लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार की कथित उदासीनता व लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
पुष्कर में जल वितरण का कार्य तो विभागीय स्तर पर किया जा रहा है लेकिन मीटर रीडिंग व बिल वितरण का कार्य ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा है।
इस बार उपभोक्ताओं को फरवरी से जुलाई तक छह माह के एक मुश्त बिल वितरित किए गए हैं। अधिकांश बिल बिना मीटर रीडिंग के मनमाने औसत राशि के आधार पर जारी किए गए हैं। किसी उपभोक्ता को एक हजार रुपए तो किसी काे दो-दो हजार रुपए एवं इससे अधिक राशि के बिल थमाए गए हैं।
कई उपभोक्ताओं को तो पुराने बिल जमा कराने के बावजूद मौजूदा बिल में पुराने बिल को बकाया बताते हुए जोड़ दिया गया है। जिससे उपभोक्ताओं बिलों में संशोधन कराने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।