Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बांसवाड़ा के कूपड़ा गांव से जगी अलख, कचरा प्रबंधन और सफाई का संकल्प ग्राम सभा में पास, स्वच्छता क्रांति के लिए पहले गांव के तौर पर चयन

ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता की अलख जगाने की पहल सुदूर बांसवाड़ा जिले से सुनाई दे रही है। जिले की तलवाड़ा पंचायत समिति के कूपड़ा गांव को स्वच्छता क्रांति लाने के लिए पहले गांव के तौर पर चयन किया गया है। कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सहयोग से गांव के लोगों ने यह प्रण लिया है कि वह अपना कचरा सड़क पर नहीं डालेंगे।

इससे पहले कलेक्टर के स्तर पर गांव में डंपिंग यार्ड और सेग्रीकेशन के लिए एक बीघा जमीन आवंटित की है। यही नहीं साथ के साथ सेग्रीगेशन केंद्र के निर्माण के लिए महानरेगा योजना से अनुमति भी जारी की है। प्रशासन की पहल पर लोगों ने भी सफाई से जुड़े मसले और व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आर्थिक रूप से मदद की बात कही है।

इसके लिए सफाई का संकल्प लेते हुए ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर को सौंपा है। गांव में करीब 700 घर हैं। अभियान की गति देने के लिए एक इलेक्ट्रिक गाड़ी ई-रिक्शा ग्राम पंचायत को सौंपा गया है। जो नियमित रूप से गीला, सूखा कचरा डंपिंग यार्ड तक लेकर जाएगा।

लोगों से जुड़ कर मुहिम को सफल बनाएंगे
हमने लोगों को भरोसे में लेकर इस दिशा में पहल शुरू की है। प्रशासन के स्तर पर किए जाने वाले काम कर रहे हैं। अब लोगों के साथ जुड़कर इस मुहिम को और सफल बनाएंगे। - अंकित कुमार सिंह, कलेक्टर, बांसवाड़ा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Junk Alakh from Kupra village in Banswara, pledge for waste management and cleanliness passed in Gram Sabha, selected as first village for cleanliness revolution