Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

आजीविका विकास परिषद की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी, छोटे-छोटे बच्चों के साथ एक कमरे में रही भारी भीड़

कृषि उपज मंडी के किसान भवन में गुरुवार काे राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ओर से बैंक मित्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमंे पहले दिन ही कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी का गई। यह प्रशिक्षण पांच दिन चलेगा। एक छोटे से कमरे में करीब 40 महिलाओं को एक साथ बिठाया गया था।

कुछ महिलाओं के साथ छोटे छोटे बच्चे भी थे। प्रशिक्षण में एक महिला ऐसी आई जिसकी एक दिन पहले ही डिलीवरी हुई है, वह अपने एक दिन के बच्चे के साथ सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण में बैठी रही। वहीं महिलाओं के परिजन बाहर इंतजार करते रहे। कुछ बच्चे रोते दिखे, लेकिन इनके विभाग

की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस बारे में परिषद की प्रबंधक मनीषा से पूछने पर बताया कि दो परिसर में प्रशिक्षण था, लेकिन ट्रेनिंग खत्म होने पर सभी महिलाएं एक साथ आ गई। हालांकि प्रशिक्षण मंे आने वाली महिलाओं के लिए सेनिटाइजर समेत अन्य व्यवस्थाएं कर रखी है।