Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

राजभवन के आदेश का इंतजार, अतिरिक्त प्रभार पर फैसला नहीं

एमडीएसयू में प्राेफेसर आरपी सिंह के निलंबित हाेने के बाद अतिरिक्त प्रभार काे लेकर राजभवन साेमवार काे भी काेई फैसला नहीं ले पाया है। राज्य सरकार और राजभवन के बीच प्रभार काे लेकर चल रहे मतभेद के बीच यूनिवर्सिटी में सभी लाेग साेमवार काे इस बात का इंतजार करते रहे कि कभी भी प्रभार काे लेकर आदेश जारी हाे जाएगा, लेकिन देर शाम तक इस संबंध में काेई पत्र यूनिवर्सिटी में नहीं आया।

जानकारी के अनुसार पिछले साेमवार काे एसीबी ने कुलपति आवास पर प्राेफेसर आरपी सिंह के निजी सुरक्षाकर्मी और चालक रणजीत काे दाे लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसीबी ने कुलपति काे भी आराेपी बनाया और गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार की अनुशंसा पर राजभवन ने प्राेफेसर आरपी सिंह काे निलंबित कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी किसी अन्य कुलपति काे यहां का अतिरिक्त प्रभार नहीं दिया गया।

राज्य सरकार ने अपनी तरफ से एक नाम राजभवन काे भेजा था, लेकिन इस पर राज्यपाल ने सहमति नहीं जताई और मामला अटका हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग के सूत्राें ने दावा किया था कि साेमवार तक यदि अतिरिक्त प्रभार पर फैसला नहीं हुआ ताे डीन कमेटी के गठन का आदेश ताे जारी हाे ही जाएगा, लेकिन कमेटी के गठन काे लेकर भी काेई सुगबुगाहट नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today