राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए एक विशेष राउंड जारी है। इसके लिए यूनिवर्सिटी के विभागों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन udrtukota.ac.in पर करवाना है। संबंधित स्टूडेंट्स काे 12वीं कक्षा की अंकतालिका अपलोड करनी है।
रीप के माध्यम से जिन स्टूडेंट्स ने पूर्व में आरटीयू में एडमिशन लिया है। उनमें से कुछ एनआईटी में एडमिशन मिल जाने की वजह से छोड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में खाली सीटों का विवरण 11 नवंबर को जारी किया जा पाएगा। वहीं, काेटा आरटीयू परिसर में मैकेनिकल, प्रोडक्शन इंडस्ट्रियल, एयरोनॉटिकल, पेट्रोलियम सहित अन्य ब्रांच में स्पेशल राउंड के आवेदकों को मिलने की पूरी संभावना है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद मेरिट लिस्ट का निर्धारण किया जाएगा। इसी क्रम में 12 नवंबर को खाली सीटों पर आवंटन रावतभाटा रोड स्थित यूनिवर्सिटी परिसर में मेरिट के आधार पर होगा।
वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
आरटीयू के चीफ प्राॅक्टर प्राे. प्रवीण कुमार ने बताया कि संबंधित स्टूडेंट्स काे वेबसाइट पर काॅलेज के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्राेसेस करनी हाेगी। इसके बाद 11 नवंबर काे प्राेसेस पूरी हाेने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार हाेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today