Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

कैबिनेट में सुझाव आया-स्कूल 30 नवंबर तक बंद हों, अंतिम फैसला लेने के लिए कमेटी गठित

राजस्थान में स्कूल 31 अक्टूबर के बाद खुलेंगे या बंद रहेंगे, ये अभी तय नहीं है। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सुझाव आया कि काेरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल 30 नवंबर तक बंद कर देने चाहिए। भास्कर ने इस बारे में जब शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से बात की तो उन्होंने बताया कि अभिभावकों, शिक्षाविदों और कैबिनेट के सदस्यों वाली एक कमेटी गठित की गई है, जो इस पर अंतिम फैसला लेगी। डोटासरा ने बताया कि ज्यादा लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से जीरो सेशन की आशंका है। 9वीं तक के बच्चों को तो बिना परीक्षा प्रमोट किया जा सकता है लेकिन 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए यह स्थिति ज्यादा चिंताजनक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There was a suggestion in the cabinet - schools should be closed by 30 November, committee formed to take final decision