शहर में रविवार सुबह बादलों की गर्जन के साथ बारिश हुई। डांगियावास थाना व प्रतापनगर थाना इलाके में बिजली गिरी। डांगियावास थाना इलाके के एक खेत में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए।
वहीं प्रतापनगर थाना इलाके की संजय सी कॉलोनी के एक मकान पर बिजली गिरने से छत पर गड्ढा हो गया और दीवारों में दरारें आ गईं। डांगियावास पुलिस ने बताया कि खेत में काम कर रही बिसलपुर निवासी 30 साल की गीता पत्नी श्रवण की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं गोविंद, नारायण व ममता घायल हो गए। दूसरी ओर प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि संजय सी कॉलोनी में भी गर्जन के साथ एक मकान पर बिजली गिरी।
मकान मालिक सद्दाम अब्बासी पुत्र मोहम्मद निसार ने बताया कि वह अपने पिता के साथ सुबह मंडी में कुछ सामान लेने गए थे। पीछे से घर में मां, भाभी, पत्नी व तीन बच्चे थे। बिजली मकान की छत पर गिरी तो सभी घर से बाहर आ गए। बिजली गिरने से छत पर गड्ढा हो गया और दीवारों में दरारें आ गईं। घर में फ्रिज, टीवी, ट्यूबलाइट, पंखे व एक डीप फ्रिज जल गए। वहीं बिजली गिरने से आसपास के 4 मकानों के भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today