Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

जांच कराने वाला हर पांचवां व्यक्ति पॉजिटिव, जिले में 41 नए पॉजिटिव इनमें 36 सीकर शहर के

सीकर जिला कोरोना के सबसे घातक दौर से गुजर रहा है। एक सप्ताह में संक्रमण की दर 5 फीसदी बढ़ गई है। 19 से 25 अक्टूबर के दौरान संक्रमण दर 19.10 रहीं। रिकवरी रेट घटकर 80 फीसदी पर आ गई। 19 से 25 अक्टूबर के दौरान 3109 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इनमें 594 पॉजिटिव मिले। यानी हर पांचवां व्यक्ति पॉजिटिव।

एक्टिव मरीजों की संख्या 1154 रही। जबकि इससे पहले 12 से 18 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग ने 2714 संदिग्धों के सैंपल लिए। इनमें 387 पॉजिटिव मिले। संक्रमण दर 14.25 फीसदी रही। एक्टिव मरीज 937 थे। 4 से 11 अक्टूबर तक 2707 जनों के सैंपल लिए गए, इनमें 377 पॉजिटिव मिले। संक्रमण की दर 13.92 फीसदी रही। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 828 का रहा।
सप्ताह सैंपल पॉजिटिव संक्रमण दर
4 से 11 2707 377 13.92
12 से 18 2714 387 14.25
19 से 25 3109 594 19.10

594 में से 333 मरीज शहर में
जिले में सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात सीकर शहर में हैं। पिछले सप्ताह 594 में से 333 मरीज सीकर शहर में मिले।
कोरोना वाॅरियर संक्रमित हाे रहे
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग जूझ रहा है। जिले में एसके, जनाना, अजीतगढ़, फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी, नीमकाथाना, धोद, दांतारामगढ़ समेत जिले अलग अलग पीएचसी के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पॉजिटिव हो चुका है।
जिले में 41 नए पॉजिटिव इनमें 36 सीकर शहर के
जिले में सोमवार को 41 पॉजिटिव मिले है। अब तक पॉजिटिव की संख्या 6083 तक पहुंच गई है। 4908 स्वस्थ हो चुके है। 72 को सोमवार को डिस्चार्ज किया। 1122 फ़िलहाल उपचाराधीन है। सोमवार को सीकर शहर में सबसे ज्यादा 36 जनो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जनाना हॉस्पिटल की नर्स भी संक्रमित मिली है। पिपराली और लक्ष्मणगढ ब्लॉक में एक-एक पॉजिटिव आए है। दांता ब्लॉक 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संक्रमण की दर 13.92 फीसदी रही