स्व. नखताराम भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता थईयात का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बड़ाबाग के पूर्व सरपंच चेतनराम व वीके भाटी, एमके चौहान, पूर्व सरपंच थईयात पुरखाराम उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला केसीसी जेठवाई व इंद्रा टाइगर बड़ाबाग के बीच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ाबाग टीम ने 103 रन बनाए। किशाेर ने 61 रन की पारी खेली। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी टीम केसीसी जेठवाई ने 2 विकेट से मुकाबला जीत लिया। जिसमें भगवानराम ने 22 रन बनाए।
फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज प्रहलाद को चुना गया। जिन्होंने 151 रन व 5 विकेट लिए। बेस्ट बेस्ट मैन किशोर को चुना गया। जिन्होंने 5 पारियों में 261 रन बनाए एवं बेस्ट बॉलर जसू को चुना गया। जिन्होंने 12 विकेट लिए मात्र 7 की इकॉनमी से रन दिए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक फूसाराम नायक, हजाराराम व प्रेमाराम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today