Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

विवेकानंद लेक्चर थिएटर काॅम्पलेक्स की शुरुआत

एमएनआईटी में विवेकानंद लेक्चर थिएटर कॉम्पलेक्स की शुरुआत हो गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ऑनलाइन माध्यम से इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएनआईटी का यह कॉम्पलेक्स एशिया के बड़े लेक्चर थिएटर कॉम्पलेक्स में से एक है।

एमएनआईटी के निदेशक उदयकुमार आर यारागट्टी ने बताया कि इसमें 48 कक्षाओं में एक साथ 6792 स्टूडेंट्स पढ़ सकते हैं। लगभग 3 लाख 66 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला भवन जयपुर की पारंपरिक वास्तुकला के मिश्रण से बनाया गया है।

परियोजना में 85 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। एमएनआईटी के आर्किटेक्चर, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल विभागों के संकाय सदस्यों ने निर्माण एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया है। कोरोना को देखते हुए सभी 48 क्लासरूम को ई क्लासरूम के रूप में तैयार किया जाएगा। इस दौरान शाषि परिषद के अध्यक्ष डॉ. आर के त्यागी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today