Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

सर्व समाज क्रिकेट स्पर्धा में विश्नोई समाज की टीम ने जीती प्रतियोगिता

सर्व समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार काे प्रतीक पारीक इलेवन (ब्राम्हण समाज की क्रिकेट टीम) व बिश्नोई 29 नागौर (बिश्नोई समाज की क्रिकेट टीम) के बीच खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबलों में बिश्नोई 29 नागौर टीम ने केके इलेवन नागौर को हराकर व प्रतीक इलेवन ने कायमखानी इलेवन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

आयोजन समिति के प्रमुख तनुज शर्मा, गणपत शर्मा, सूर्जन सिंह, राकेश बिश्नोई ने बताया की प्रतीक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। इसके जवाब में बिश्नोई 29 नागौर टीम ने 13.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए। फाइनल में बिश्नोई समाज की क्रिकेट टीम ने ब्राह्मण समाज की क्रिकेट टीम को 1 विकेट से मैच हरा प्रतियोगिता जीती। फाइनल मुकाबले में अनूप विश्नोई मैन ऑफ द मैच रहे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड के के इलेवन के देव को दिया गया।

बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड ओम जोशी, बेस्ट बॉलर का अवार्ड देव को व बेस्ट फील्डर का अवार्ड शिशपाल को दिया गया। ओमप्रकाश सेन, लक्ष्मीनारायण मुंडेल, चेनार सरपंच योगेंद्र सोलंकी, भोजराज सारस्वत, प्रवीण सोलंकी, हजारी राम सिंवर, बाबूलाल सोनी, देवेंद्र धारणिया, सुरेंद्र राजपुरोहित, किशोर गर्वा, भागीरथ, सूरज करण जावा, शमशेर खोखर, उस्मान खान, विनोद कुमार आचार्य, श्रवण बाना, नदीम पीर, हुसैन खान, कैलाश आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today