जनजाति चेतना परिषद द्वारा अरथूना तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर डूंगरपुर जिले के कांकरी डूंगरी डूंगरपुर में हुए उपद्रव की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ समय में अलग-अलग राजनीतिक दलों द्वारा क्षेत्र में अराजकता फैलाकर एकाधिकार स्थापित करवाने की प्रवृत्ति को इस शांतिप्रिय क्षेत्र में सामाजिक ताने बाने को तोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है।
जिसका जीता जागता उदाहरण है, कांकरी डूंगरी घटनाक्रम। जहां पर नेशनल हाईवे-8 पर आगजनी, लूटपाट कर अराजकता फैलाई। जिसकी सीबीआई जांच करवाना अत्यंत आवश्यक है। परिषद द्वारा सीबीआई जांच करवाकर दोषियों से विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। वहीं इस आंदालेन की आड़ में योजनाबद्ध तरीके से बड़े पैमाने पर हुई लूटपाट व आगजनी के कारण हुए आमजन को नुकसान की भरपाई के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था करवाने की मांग की गई।
घाटोल| जनजाति चेतना परिषद की ओर से कांकरी डूंगरी घटनाक्रम की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार काे राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि वागड़ के जनजाति क्षेत्र में वर्षो से जनजाति एवं सामान्य समाज के लोग एकता के सूत्र में बंधे हुए है। सभी प्रकार के सनातन त्याेहारों, उत्सवों एवं इस जनजाति क्षेत्र में लगने वाले हाट,मेलों को मिल जुलकर बिना
भेदभाव के मनाते आ रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से नये-नये बने राजनीतिक दलों ने अन्य राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के अराजकता फैलाकर एकाधिकार स्थापित करने की प्रवृत्ति को इस शांतिप्रिय क्षेत्र में प्रयोग करते हुए सामाजिक तानेबाने को तोड़ने का यत्न किया जा रहा है। इस आंदोलन में अन्य राज्यों के अराजकता तत्वों की भूमिका एवं आंदोलन के स्वरूप को देखते हुए इसकी सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाना आवश्यक है।
आंबापुरा| कांकरी डूंगरी में जो रीट अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आंदोलन और उसके बाद हुए उपद्रव को लेकर निर्दोष लोगों को फंसाने के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को जनजाति चेतना परिषद मंडल आंबापुरा में तहसीलदार व छोटी सरवन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today