Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

तिंवरी-जोधपुर को जोड़ने वाली सड़क स्वीकृति के 2 साल बाद भी नहीं बनी

कस्बे को जोधपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क मथानिया चौराहे से शांतिनगर तक क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। सड़क के निकले कंकर-पत्थर वाहन चालकों सहित राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। वहीं वाहनों के पीछे उड़ती धूल व मिट्टी के गुबार के चलते लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।

इससे आसपास चलने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 8 साल पहले तिंवरी- जोधपुर सड़क मार्ग का नवीनीकरण हुआ था।उस समय कस्बे से शांतिनगर तक 2 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण नही किया गया।
30 से ज्यादा बसें निकलती है यहां
सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018-19 में इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति तो मिल गई थी लेकिन कार्य शुरू होने से पहले ही राज्य सरकार के आदेशों के चलते जो सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हुए उन पर रोक लग गई।

इस सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा दी थी। बार बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत करा दिया।

कस्बे सहित दो दर्जन से अधिक गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग से रोजाना 30 से अधिक बसों के अलावा सैकड़ों निजी वाहन चलते हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि कार्य शुरू होने से पहले ही पूरे राज्य में ऐसे कामों पर रोक लग गई थी। अब काम शुरू हो गए हैं। इस सड़क को प्राथमिकता के साथ शीघ्र बनवाया जाएगा। जिसे ठेका दिया गया है, उससे बात चल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Road connecting Tinwari-Jodhpur did not become even after 2 years of acceptance