Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

चलन से बंद 500-500 के 5 लाख 20 हजार रुपए के साथ 3 गिरफ्तार

वर्ष 2016 में चलन से बंद हुए 500-500 के नोटों के साथ कुचेरा थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम तीन जनों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से रुपए परिवहन में काम ली जा रही कार को भी जब्त किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख 20 हजार जब्त हुए हैं। जो चलन में नहीं थे और अवैध हैं, जिनको पुलिस ने 102 में जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि एक कार में बड़े पैमाने पर पुरानी नकदी ले जाने की सूचना शाम छह बजे मुखबिर से थाना प्रभारी देवी लाल को लगी थी। इस जानकारी पर पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी करते हुए उक्त कार को रुकवाया तो आरोपी सकपका गए।

पुलिस को जब शक हुआ तो तलाशी में आरोपियों की कार की डिक्की को खुलवाया गया, जिसमें उक्त राशि भरी हुई थी। रुपए बरामद होने पर पुलिस तीनों आरोपियों को थाने लेकर आई, जिन्होंने पुलिस की पूछताछ में सूरतगढ़ निवासी बलखार सिंह पुत्र भट्टा सिंह, गंगानगर के पीलीबंगा थाना इलाके के मानतखेड़ी निवासी विनोद पुत्र रेमताराम, हनुमानगढ़ के रावतसर थाना इलाके के हरदासवाली निवासी हनुमान सिंह पुत्र श्रवण कुमार होना बताया।


पाली के पास अहोर गांव से लेकर आए थे यह राशि
एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने प्रथम पूछताछ में बताया है कि वे उक्त राशि को जोधपुर पाली के मध्य अहोर गांव से लेकर आए हैं। यहां कुचेरा के पास 5 लाख 20 हजार रुपयों को आरोपी किसी को देने वाले थे, जिसके एवज में उनको 30 प्रतिशत रुपए हाथों हाथ मिलने वाले थे।

इसके बाद शेष राशि का हिसाब किताब होना था, लेकिन इससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास हरियाणा परिवहन विभाग से पासिंग नंबरों की कार है। इसके अलावा आरोपियों के किसी बाबा के सम्पर्क में होने की भी जानकारी सामने आई है, जिसको आरोपी उक्त राशि देने वाले थे।

इनमें मुख्य आरोपी हनुमान सिंह बताया गया है। जो चलन से बंद हुए रुपयों के लेन देन से लेकर अन्य कार्यों में लगा हुआ था। आरोपी उक्त राशि को कहां से लाए थे और अब तक कहां छिपा कर रखी थी। इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। इसके अलावा यहां उक्त राशि को कहां खपाने वाले थे इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है। अभी पूरी राशि को 102 में जब्त किया है। वहीं पूछताछ शेष है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 arrested with 5 lakh 20 thousand rupees of 500-500 stopped from practice