Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 2 नवंबर 2020

दक्षिण में 66.43% वोटिंग, जयपुर व जोधपुर पीछे, लगातार चौथे निगम चुनाव में कोटा में सबसे ज्यादा मतदान

काेराेनाकाल में हुए नगर निगम चुनाव में काेटा के लाेगाें ने वाेटिंग का रिकाॅर्ड बना दिया। काेटा दक्षिण के लाेगाें ने 66.43 प्रतिशत वाेटिंग की। ये आंकड़ा जयपुर ग्रेटर और जाेधपुर दक्षिण से ज्यादा है। जयपुर ग्रेटर में 58.31 और जाेधपुर दक्षिण में 58.76 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में भी काेटा उत्तर में रिकाॅर्ड मतदान हुआ था। काेटा उत्तर में 65.12%, जबकि जयपुर हेरिटेज में 57.82 और जाेधपुर उत्तर नगर निगम में 62.64% मतदान हुआ था। लगातार चौथे निगम चुनाव में कोटा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।


निर्वाचन विभाग के आंकड़ाें के अनुसार 2004 में कोटा में 58.21%, जबकि जयपुर में 41.30 और जोधपुर में 49.46% वोटिंग हुई थी। 2009 में कोटा में 60.53%, जयपुर में 51.80, जाेधपुर में 58.53% वोटिंग हुई थी। 2014 में भी 67 फीसदी वोटिंग के साथ कोटा जयपुर और जोधपुर से आगे रहा था।

काेटा दक्षिण के 80 वार्डाें में 289 प्रत्याशियाें के लिए कुल 3 लाख 76 हजार 313 मतदाताओं में से सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 2 लाख 50 हजार 5 ने मतदान किया। सुबह मतदान की रफ्तार धीमी रही। शुरुआती ढाई घंटे में केवल 18.12 प्रतिशत मतदान हाे सका। उसके बाद के तीन घंटाें में तेजी आई। लाेग घराें से निकलकर मतदान केंद्राें तक पहुंचे और प्रतिशत बढ़कर 40 के पार पहुंच गया। अंतिम ढाई घंटाें में 15 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतगणना कल, दोपहर बाद आएगा परिणाम

दोनों नगर निगमों की मतगणा मंगलवार को होगी। कोटा उत्तर की काउंटिंग कॉमर्स कॉलेज और दक्षिण की जेडीबी कॉलेज में की जाएगी। दोपहर के बाद परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। वहीं पार्षद चुने जाने के बाद मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। मेयर पद के लिए 4 और 5 नवंबर को नामांकन भरा जाएगा।

नामांकन की जांच 6 को और 7 नवंबर तक नाम वापसी हाे सकेगी। 10 नवंबर को मतदान होगा और दोपहर 2 बजे के बाद परिणाम घोषित होगा। वहीं डिप्टी मेयर का चुनाव 11 नवंबर को होगा। इसी दिन 11 बजे से नामांकन होगा, दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी होगी। इसके बाद मतदान होगा और शाम तक रिजल्ट आएगा।

भास्कर एनालिसिस : वार्ड 13 में सबसे ज्यादा 80.87%, 19 में सबसे कम 37.53 प्रतिशत वोटिंग

कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र में रविवार को हुए मतदान में 66.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यहां सबसे ज्यादा मतदान वार्ड 13 में 80.87 प्रतिशत हुआ है। वार्ड 13 में 3690 में से 2984 वोटरों ने मतदान किया। वहीं वार्ड 19 में सबसे कम 37.35 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 7541 रजिस्टर्ड वाेटर थे, जिनमें से 2830 ने ही वाेट दिया।
सबसे बड़े वार्ड 16 में 55.41 प्रतिशत मतदान
दक्षिण में वोटरों के लिहाज से सबसे बड़ा वार्ड 16 है। यहां 10383 वोटर हैं। इनमें से 5753 लोगों ने मतदान किया। यानी यहां 55.41 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सबसे छोटे वार्ड 24 में 75.69 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2731 में से 2067 वोटर्स ने मतदान किया। 3 वार्ड ऐसे हैं जहां वोटरों की संख्या 7000 से ज्यादा है। इनमें वार्ड 19 में 37.53, वार्ड 31 में 67.82 और वार्ड 44 में 72.23 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के वार्ड 53 में सिर्फ 54.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाजपा : समीकरण बिगड़ने की आशंका, रिजल्ट के साथ ही बाड़ेबंदी की तैयारी

दक्षिण को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इस निगम के क्षेत्र में 80 वार्ड है, इसमें से 56 वार्ड कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हैं, जहां परिसीमन से आज तक कांग्रेस का विधायक नहीं चुना गया। इसी तरह 16 वार्ड लाडपुरा विधानसभा के आते हैं, जहां से चौथी बार बीजेपी के विधायक हैं। रामगंजमंडी विधानसभा के 8 वार्ड आते हैं, यहां भी तीसरी बार से बीजेपी के ही विधायक हैं।

परंपरागत वोटर होने से बीजेपी इस निगम को लेकर आश्वस्त थी कि बंपर मेजोरिटी से बोर्ड बनाएंगे। बीजेपी के नेता कांग्रेस की सीटें अंगुलियों पर गिन रहे थे, लेकिन वोटिंग के बाद जब शाम को वार्डवार विश्लेषण शुरू होने लगे तो बड़े नेताओं की भी चिंताएं बढ़ गई। सूत्रों ने बताया कि आपसी चर्चा के बाद यह सामने आया कि पार्टी के प्रमुख वार्डों में वोटिंग कम हुई, ऐसा क्यों हुआ, इसे लेकर रात तक मंथन चल रहा था।

ये ऐसे वार्ड है, जहां संघनिष्ठ कार्यकर्ताओं की फौज है और एक-एक व्यक्ति को घर से निकालकर बूथ तक लाने का बरसों से पैटर्न है। प्रत्याशियों की ओर से तर्क दिया गया कि कोविड की वजह से लोगों को निकालने में दिक्कत हुई, लेकिन बड़े नेताओं ने यह तर्क इसलिए खारिज कर दिया, क्योंकि यह पैटर्न दूसरे वार्डों में नहीं था। हालांकि बड़े नेताओं का मानना था कि भले ही कुछ सीटें कम हो जाए, लेकिन पार्टी का मेयर बनने में इस निगम में कहीं कोई अड़चन नहीं आएगी। लेकिन इसे लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार रिजल्ट के साथ ही पार्षदों की बाड़ेबंदी की तैयारी है।

9 वार्डों में 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ
9 वार्डों में 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। इनमें वार्ड 5 में 75.77, वार्ड 13 में 80.87, वार्ड 14 में 76.47, वार्ड 24 में 75.69, वार्ड 29 में 77.35, वार्ड 35 में 77.33, वार्ड 41 में 78.92, वार्ड 43 में 76.81 और वार्ड 46 में 77.33 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं वार्ड 16 में 55.41, वार्ड 19 में 37.53, वार्ड 21में 53.75, वार्ड 25 में 57.17, वार्ड 53 में 54.77, वार्ड 60 में 58.04, वार्ड 61 में 54.55, वार्ड 62 में 58.04 और वार्ड 72 में 49.62 फीसदी वोटिंग हुई।
लोकसभा अध्यक्ष के वार्ड में 70.84 फीसदी वोटिंग

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के वार्ड 2 में 70.84 फीसदी मतदान हुआ। दक्षिण के भाजपा विधायक संदीप शर्मा के वार्ड 61 में 54.55 फीसदी मतदान हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
66.43% voting in South, behind Jaipur and Jodhpur, Kota highest voting in fourth consecutive corporation elections