Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

पंचायत समिति सेवर में जन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

 

पंचायत समिति सेवर में जन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

भरतपुर, 27 नवम्बर। जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देषानुसार आयोजित किये जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के क्रम में शुक्रवार को ग्राम पंचायत एक्टा, तेहरा लोधा एवं अघापुर, पंचायत समिति सेवर में जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत एक्टा में कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी, भरतपुर दामोदर सिंह द्वारा की गई। 

कार्यक्रम में पंच, सरपंच एवं ग्रामवासियों को कोरोना माहमारी के लक्षण, प्रभाव तथा बचाव के उपायों से अवगत कराया गया तथा शादी-समारोह की उपखण्ड कार्यालय में पूर्व सूचना देने एवं कोरोना एडवाईजरी की पूर्ण पालना किये जाने के बारे में बताया गया। राज्य सरकार द्वारा कोरोना एडवाईजरी की पालना नहीं किये जाने के संबंध में बढ़ी हुई जुर्माना राषि की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित हुए व्यक्तियों को कोरोना शपथ दिलाई गई तथा काढ़ा वितरण किया गया। गांव के मुख्य रास्तों पर सरकारी कर्मचारियों, पंच, सरपंच के साथ मार्च किया गया तथा जिन व्यक्तियों एवं बच्चों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया हुआ था उन्हें उपखण्ड अधिकारी द्वारा मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी शामिल हुए।