Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

एक लाख रुपए का शगुन, लौटा कर दहेज मुक्त शादी का दिया संदेश


एक लाख रुपए का शगुन, लौटा कर दहेज मुक्त शादी का दिया संदेश

जोधपुर/घंटियाली।लड़की के विवाह के वक़्त अक्सर दूल्हे और बारातियों कि नजर विवाह के वक्त दी जाने वाली भेंट पर नज़रे रहती हैं।लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब शगुन कि राशि को लौटा दे।यह अनोखी पहल कि है कि  चिमाणा निवासी शिव कुमार पुत्र सीताराम सारस्वत ने अपनी शादी  में जब वधू पक्ष द्वारा रखे गए थाली में रखे 1लाख रुपए को लौटाकर  वर के पिता ने शगुन के तौर पर एक रूपए एवं नारियल लिया। 

चीमाणा के शिव कुमार की बारात बुधवार को लक्ष्मणनगर के स्व चुन्नीलाल जस्सू   कि पुत्री के साथ विवाह सम्पन्न हुआ।विवाह रस्म के दौरान वधू के भाई नेनूराम जस्सू ने शगुन के तौर पर एक लाख रुपए थाली में रखे थे।दूल्हे के पिता ने एक लाख रुपए लौटाकर एक रुपया और श्रीफल शगुन के तौर स्वीकार किया।वहीं कोरोना महामारी के चलते एवं सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंस एवं मास्क कि नियमित पालना करते हुए विवाह सम्पन्न हुआ।इस दौरान सब इंस्पेक्टर कैलाश सारस्वत,सत्यनारायण, राधेकिशन, मनोहरलाल, चुन्नीलाल,रामलाल, भाजपा नेता सुंडाराम सहित ग्रामीण मौजूद थे।