Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

बैंक के बाहर काला बाजार व बाजार में 1300 रुपए में बिक रही 10 रुपए के नोटों की गड्डियां


नागौर/कुचामनसिटी.शहर की बैंकों के बाहर नोटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। पूछने पर खुद बैंक के ही कुछ कर्मचारी नोट लेने आने वाले लोगों को बिचौलियों का रास्ता दिखा रहे हैं। ये बिचौलिए बैंक के बाहर कुछ दूरियों पर चाय व पान की दुकानों पर सक्रिय रहते हैं, जहां नोट 'बेचे' जा रहे हैं। बिचौलिए 10 के नोटों की गड्डियां 1300 रुपए में बेधड़क थमा रहे हैं।

बैंक में भले ही नोट न हों लेकिन बाहर बिचौलिए अपने बैग में नोटों की गड्डियां लेकर घूमते हैं। शहर में कई दुकानों पर भी कुछ दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी में जितनी चाहे गड्डियां 'खरीदी' जा सकती हैं। शहर में कई  बिचौलिए सक्रिय  हैं।

ये चलती-फिरती बैंक की तरह नोटों से बैग टांगकर घूमते हैं और 10, 50, 100 के नोटों की गड्डियां  लेकर उपलब्ध कराते हैं। 

पड़ताल में सामने आया कि 10 के नोटों की बाजार में किल्लत है। खुद  बैंक में भी 10 के नोटों की गड्डियां नहीं मिल रही हैं।