Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

फैक्ट्री के दो मजदूर ही रोज चुराते रहे लोहा, अब हुए गिरफ्तार


फैक्ट्री के दो मजदूर ही रोज चुराते रहे लोहा, अब हुए गिरफ्तार


उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में उमरड़ा स्थित एक कारखाने से लोहे का सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर चुराया गया सामान बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी धारासिंह पुत्र भागचंद, निवासी ढुढा, सुरवाल सवाईमाधोपुर हाल आईपीएल कम्पनी उमरड़ा सिक्युरिटी सुपरवाईजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि फैक्ट्री में पुराने खराब पाट्र्स अलग-अलग पड़े थे, जिसमें से रोज वे कम होते जा रहे थे। निगरानी की तो पता चला कि कम्पनी में काम करने वाले मजदूर संतोष ठाकुर और राजु दोनों स्क्रेप के पास घूमते रहते हैं। शंका है कि ये लोग पाट्र्स दिवार से जंगल की तरफ  बाहर फेंककर बाद में ले जाते हैं। एक जला हुआ वायर चेन कपलिंग बैरिंग लोहे की प्लेटे भी बाहर पड़ी देखी थी जो अगले दिन नहीं मिली। इस पर पुलिस ने अभियुक्त राजू पुत्र सुन्दर निवासी धामधर हिरणमगरी व सन्तोष पुत्र मुकेश ठाकुर निवासी मवई जोंतेष्वर, गोटेगांव, जिला नरसिंगपुर मध्यप्रदेश हाल आईपीएल फेक्ट्री उमरड़ा को गिरफ्तार कर चुराया जा चुका माल बरामद किया।