Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 18 नवंबर 2020

किसान आंदोलन के कारण कोटा-उधमपुर ट्रेन आज नहीं चलेगी

कोटा-उधमपुर ट्रेन 18 नवंबर को कोटा से नहीं चलेगी। वापसी में उधमपुर से कोटा ट्रेन भी 19 नवंबर को रद्द रहेगी। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश पर कोटा-उधमपुर ट्रेन को रद्द किया गया है। वापसी में भी यह ट्रेन उधमपुर से नहीं चलाई जाएगी।

पूर्व में भी इस ट्रेन के अलावा कोटा श्री माता वैष्णो देवी ट्रेन को रद्द किया जा चुका है। मुंबई से अमृतसर जाने वाली स्वर्ण मंदिर मेल, बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को भी अंबाला तक ही चलाया‌ जा रहा है। ये दोनों ट्रेनें 28 दिन से ज्यादा समय से अंबाला तक ही चलाई जा रही हैं। इसी रूट से कोटा-उधमपुर, कोटा-श्री माता वैष्णो देवी ट्रेन को चलाया जाता है।
जाट महापंचायत को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट

जाट समाज की महापंचायत को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। कोटा रेल प्रशासन ने भरतपुर आसपास के रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ व आरपीएसएफ के जवानों को तैनात किया है। रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट विजय पंडित ने बताया कि भरतपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएसएफ की एक कंपनी भेजी गई है, जो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today