मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में कांग्रेस से दाखिल हुए नामांकन में परिवारवाद भारी दिखा। कई ऐसे नेता थे जो विधानसभा से लेकर पंचायतीराज में कुर्सी पर बैठ चुके वे फिर टिकट लेकर अब पंचायतों में चुनाव लडऩे उतर गए। पार्टी में जमीन पर जाजम उठाने वाले कार्यकर्ताओं में सवाल था कि ये कुर्सी से मोह नहीं छोड़ेंगे तो दूसरे जमीनी कार्यकर्ताओं का नंबर तो आएगा ही नहीं। परिवारवाद भाजपा में भी कुछ वार्डों में सामने आया है।
सबसे बड़ी चर्चा इस बात की रही कि जो नेता विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान व उप प्रधान रह चुके है वे अब पंचायतीराज में टिकट लेकर आ गए और आम कार्यकर्ताओं को किनारे कर दिया गया है। पार्टी के अंदर ही अंदर बड़े स्तर पर नाराजगी सामने आई है। कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची भी इसी वजह से नामांकन से पहले जारी नहीं कर सकी।
1. मीणा परिवार
सलूंबर से आने वाले रघुवीर सिंह मीणा सांसद व विधायक रह चुके। उनके पिता देवेन्द्र कुमार मीणा विधायक रह चुके। उसके बाद उनकी पत्नी बसंती मीणा विधायक रही। बसंती सराड़ा में पंस. का चुनाव लड़ रही और प्रधान की दावेदारी में है।
2. कटारा परिवार
उदयपुर ग्रामीण से स्व. खेमराज कटारा विधायक रहे। उसके बाद सज्जन कटारा रही और वे जिला प्रमुख भी रह चुकी। पिछले विस चुनावों में विवेक कटारा प्रत्याशी थे। विवेक की पत्नी सुखबीर कटारा गिर्वा में पूर्व में प्रधान रह चुकी है। अब गिर्वा पंस. में सज्जन कटारा ने पर्चा भरा है और प्रधान की दावेदारी में है।
3. झाला परिवार
देहात कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष लालसिंह झाला गोगुंदा से आते है। वे लम्बे समय इस पद पर रहे है। उनको मावली से विस का टिकट भी मिला लेकिन बाद में उनका टिकट कैंसिल कर दिया गया थ। उनके बेटे अभिमन्यु सिंह झाला गोगुंदा में पहले उप प्रधान रहे, वे अब फिर चुनाव मैदान में है और उप प्रधान की दावेदारी में है।
ये पूर्व विधायक भी प्रधान बनना चाहते
कांग्रेस से मावली के पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, गिर्वा से सज्जन कटारा, सराड़ा से बसंती मीणा भी प्रधान बनना चाहते है। तीनों ने अपने क्षेत्र में पंचायत समिति में सदस्य के लिए नामांकन भरा है और तीनों प्रधान की दावेदारी कर रहे है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे और बीच में एनसीपी में गए ख्यालीलाल सुहालका ने भी जिला परिषद से नामांकन भरा है।
भाजपा में इनके परिवार वालों को उतारा
भाजपा में भी परिवार के लोगों को उतारा गया है। देहात अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार की बेटी ममता कुंवर, खेरवाड़ा के पूर्व विधायक नानालाल अहारी के बेटे सोनु अहारी, पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत की पुत्रवधु रीना भाणावत को पर्चा भराया। इसी तरह पदों पर रहे नेताओं को भी फिर मौका दिया है, इसमें जिला परिषद में निवर्तमान जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, गिर्वा के निवर्तमान प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, गोगुंदा के निवर्तमान प्रधान पुष्कर तेली को मैदान में उतारा है। संगठन से भाजपा देहात के जिला महामंत्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने मावली में पंस. सदस्य के लिए पर्चा भरा और प्रधान की दावेदारी कर रहे है।
* This article was originally published here