शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने आधा दर्जन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया तथा दरा में मिठाई की दुकानों से खाद्य पदार्थों के 3 नमूने लिए। इनमें 2 मिश्री मावा व 1 पेड़ा मिठाई का नमूना शामिल है। सीएमएचओ ने बताया कि इन नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला मे जांच के लिए भेजा जाएगा। नमूने जांच में अमानक पाए जाने पर संबधित के विरूद्ध एफएसएसएआई एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। टीम ने एफएसओ अरुण सक्सेना की अगुवाई में यह सैंपलिंग की कार्यवाही की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today