Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

कोर्ट में हाजिर एसएचओ बोले- थाने में रावण का पुतला सुरक्षित है

प्रताप नगर इलाके में दशहरे पर दहन से पहले ही रावण के पुतले को पुलिस द्वारा उठाकर ले जाने के मामले में सोमवार को एसएचओ प्रताप नगर कोर्ट में हाजिर हुए। उन्होंने कहा कि रावण के पुतले को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना में उठाया था और वह थाने में सुरक्षित रखा है। वहीं एसएचओ ने कानूनी प्रावधानों के अनुसार रावण का पुतला उठाने की जानकारी कोर्ट को दी।

इसके विरोध में विकास समिति ने कहा कि धारा 144 व 149 में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसमें पुतला उठाया जा सके। जब पूरे प्रदेश में ही रावण दहन के आयोजन हुए हैं तो फिर प्रताप नगर इलाके में ही इतनी सख्ती क्यों बरती गई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनकर मामले में मंगलवार को फैसला देना तय किया। दरअसल प्रताप नगर केंद्रीय विकास समिति ने कोर्ट में अर्जी दायर कर रावण का पुतला सुपुर्द करने का आग्रह किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today