Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 9 नवंबर 2020

देसी कट्टा दिखाकर ज्वैलर से जेवर और नकदी से भरा बैग लेकर बदमाश फरार,गोगुंदा थाना क्षेत्र में कठार गांव के पास शनिवार रात हुई वारदात

थाना क्षेत्र के कठार गांव के पास शनिवार रात को एक सोने-चांदी के व्यापारी को देसी कट्टा दिखाकर दो बाइक सवार बदमाश जेवरों व नकदी से भरा बैग लूट ले गए। एक बदमाश ने हेलमेट और दूसरे ने मास्क लगा रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवादी पंकज सोनी (35) पुत्र नंदलाल सोनी निवासी सलोदा, सायरा थाना क्षेत्र के बरवाड़ा गांव में सोने-चांदी की दुकान चलाता है। वह रोजाना दुकान से घर बाइक पर लौटता है। शनिवार शाम करीब 6 बजे रोजाना की तरह जेवर से भरा बैग लेकर बाइक से घर सलोदा के लिए निकला। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों के पीछा करने की आशंका पर बाइक को तेज गति से चलाकर कठार गांव में जाकर रुक गया।

वहां से बाइक सवार आगे निकल गए। पंकज के कठार से आधा किलोमीटर आगे गारियावास के पास मोड़ पर पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर बैग छीनने की कोशिश की। इस पर पंकज बैग लेकर पैदल ही भागने लगा। इतने में एक बदमाश ने देसी कट्टा तानकर बैग छीन लिया और भाग गए।

थानाधिकारी मोहम्मद मुंशी पठान ने बताया कि बैग में करीब 15 ग्राम सोने, 2 किलो चांदी के जेवर और पांच हजार रुपए नकद रखे हुए थे। परिवादी ने बताया कि दोनों बदमाश सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार थे। बाइक चलाने वाले ने हेलमेट और दूसरे बदमाश ने मास्क लगा रखा था, जिससे पहचान नहीं हो पाई। थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया रैकी के अनुसार लूट करना सामने आया है। मौके पर जाकर छानबीन की जा रही है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The rogue absconded with jeweler showing jeweled katta and a bag full of cash, Saturday night near Kathar village in Gogunda police station area