सीएम अशोक गहलोत द्वारा नोटबंदी के खिलाफ दिए बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने पलटवार करते हुए कहा कि नोटबंदी को लेकर सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का बयान ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’ जैसा ही है।
ये भूल जाते हैं कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार के काले अध्याय लिखे गए और यूपीए के शासनकाल में भ्रष्टाचार के रिकाॅर्ड बनाए गए, जिन पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौन रहे, कुछ नहीं बोले एवं ना ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई।
पूनियां ने कहा कि कांग्रेस नेता नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं उनके पीछे उनका दर्द जायज है, क्योंकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का कालाधन और विदेशी खाते कांग्रेस नेताओं के पास ही थे।
सतीश पूनियां ने माडाराम के परिवार को दी चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता
सतीश पूनियां ने पाली जिले के बिजोवा गांव निवासी माडाराम के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई है। काॅन्स्टेबल की परीक्षा देने आये माडाराम की जयपुर में सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी। मारवाड़ जंक्शन के बिजोवा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को पूनियां की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी सहित कई नेताओँ ने चार लाख रुपए की नकद राशि सौंपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today