Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 7 नवंबर 2020

फर्जी चेक लगाकर बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाले

श्रीमहावीरजी के राउमा स्कूल के खाते से फर्जी चेक लगाकर 29 अक्टूबर को एक लाख 49 हजार 800 रुपए की राशि बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा श्रीमहावीरजी से निकाल ली गई। प्रधानाचार्या ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा श्रीमहावीरजी के खिलाफ इस धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की श्रीमहावीरजी थाने में रिपोर्ट दी है।

श्रीमहावीरजी की प्रधानाचार्या मुकुट कुमारी गुर्जर ने श्रीमहावीरजी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि स्कूल के खाता संख्या 01/0602 बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा श्रीमहावीरजी के चेक संख्या 000061626667 व 68 से एक लाख 49 हजार 800 रुपए की राशि 29 अक्टूबर 2020 को धोखाधड़ी से पूर्व प्रधानाचार्य जगमोहन जाटव के हस्ताक्षरों से निकाली गई है। यह चेक सूरत शाह नाम का व्यक्ति जो पटना (बिहार) निवासी है। उसने दिल्ली बैंक में चेक लगाए। इन चेकों को जयपुर की हेड शाखा ने वेरिफाई किए हैं। जबकि विद्यालय के पास उपलब्ध चेक बुक में 000061 से 000075 तक के 15 चेक उपलब्ध हैं। संस्था प्रधान ने किसी फर्म को कोई चेक जारी नहीं किए।
राउमा स्कूल श्रीमहावीरजी से एक साल पहले 30 सितंबर 2019 को तबादला होकर गए प्रधानाचार्य जगमोहन लाल जाटव के हस्ताक्षरों से पांच चेकों से एक लाख 49 हजार 800 रुपए की राशि निकाली गई।

जबकि वर्तमान प्रधानाचार्य मुकुट कुमारी गुर्जर जो 30 सितंबर 2019 से पदस्थापित हैं। 2 अक्टूबर 2019 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हस्ताक्षर सत्यापित हुए। फिर भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा से पूर्व प्रधानाचार्य के हस्ताक्षरों से राशि कैसे निकाली। प्रधानाचार्या मुकुट कुमारी गुर्जर ने इस धोखाधड़ी के मामले की श्रीमहावीरजी थाने में बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा श्रीमहावीरजी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। श्रीमहावीरजी थानाधिकारी धर्मसिंह गुर्जर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Withdrawal of one and a half lakh rupees from bank by forging fake check