Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 8 नवंबर 2020

दिलावर ने की दीवाली पर पटाखे की बिक्री पर रोक लगाने की निंदा

रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने दीपावली के पावन पर्व पर आतिशबाजी की बिक्री पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार कोरोना संक्रमण का बहाना बनाकर हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ कर रही है। समय-समय पर करती आ रही है।
प्रदेश के व्यापारियों ने दीपावली को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर आतिशबाजी की खरीद 2 से 3 माह पूर्व ही कर ली थी। आतिशबाजी से कोरोना संक्रमण के फैलाव, वायु प्रदूषण का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने आनन-फानन में बिक्री पर रोक लगाने से प्रदेश के व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

दिलावर ने कहा कि सरकार को आर्थिक प्रतिबंधों के साथ आतिशबाजी की बिक्री को लेकर कोई निर्णय लेना चाहिए था और बड़े अधिक प्रदूषण करने वाले पटाखों की बिक्री पर ही रोक लगानी चाहिए थी, परंतु सभी तरह के पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने से प्रदेश के हजारों व्यापारियों की कमर ही टूट जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today