Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 7 नवंबर 2020

गुर्जर आरक्षण आंदोलन में ड्यूटी देने आए आरएएस अफसर को कोरोना

गुर्जर आरक्षण आंदोलन में अजमेर से हिंडौन उपखंड में ड्यूटी पर लगाए आरएएस अधिकारी सहित जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। शुक्रवार को करौली में इंदिरा कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित मिला है। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर भूडारा निवासी युवक और उसका पिता कोरोना संक्रमित पाया गया है।
हिंडौन उपखंड के कोविड प्रभारी डा.आशीष शर्मा व फील्ड प्रभारी डा.दीपक चौधरी ने बताया कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान राज्य सरकार ने जयपुर निवासी अजमेर में कार्यरत 56 वर्षीय आरएएस को हिन्डौन उपखंड कार्यालय में ड्यूटी पर लगाया गया है। डा.आशीष शर्मा की चिकित्सा टीम ने 4 नवंबर को उपखंड कार्यालय पहुंचकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जयपुर के आरयूएचएस भिजवाया था। शुक्रवार को जयपुर से आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिन्हें जयपुर में होम आइसोलेशन पर रखा है। इसके अलावा गावं खानका का 32 वर्षीय युवक ने अस्पताल में रेंडम सैंपल दिया था। शुक्रवार को जांच में वह भी पॉजिटिव आया है। उसको भी 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन के लिए पाबंद किया है।

मूडिया की 67 वर्षीय वृद्धा दांत का इलाज कराने आई थी। जांच में वह भी संक्रमित पाई गई। उसको भी 14 दिन के लिए घर पर रहने के लिए पाबंद किया गया है। मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिले में बढ़ते कोविड मरीजों से चिकित्सा प्रशासन हरकत में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona to RAS officer who came for duty in Gurjar reservation movement