Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

पालिका भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया

नगरपालिका ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने में जैसी तेजी दिखाए वैसी तेजी यदि सदा ही रखे तो शहर में अतिक्रमण कहीं नजर नहीं आए। नगरपालिका के अतिक्रमण निरोधक दल ने आज बाबा रामदेवनगर में पहुंच कर वहां किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया और अतिक्रमियों काे चेताया कि अगर भविष्य में अतिक्रमण का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि पालिका के सफाई जमादार ने सूचना दी कि बाबा रामदेव नगर में पालिका भूमि पर अतिक्रमण कर चारदीवारी व एक टीन शैड का निर्माण करवाया जा रहा है। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस इमदाद ली गई और वे स्वयं अतिक्रमण निरोधक दल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया।

इस अवसर पर पालिका के ईओ अनिल कुमार विश्नोई के अलावा अतिक्रमण दल के सहयोगी प्रेम गुचिया, मेनका विश्नोई, जयप्रकाश रंगा, शिवकुमार थानवी, विनोद, झूमरलाल व पुलिस विभाग के गिरधारीराम एसआई व पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Remove encroachment on municipal land