Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 21 नवंबर 2020

घूसखोर डीईओ सहित दो आरोपियों को जेल भेजा

न्यायालय विशिष्ट न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) प्रमोद कुमार मलिक ने 40 हजार की रिश्वत लेने के मामले में आरोपी कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जिला झालावाड़ के वरिष्ठ सहायक दीपक वर्मा एवं जिला झालावाड़ के माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी रंगलाल मीणा को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
झालावाड़ निवासी ईश्वर सिंह ने 19 अक्टूबर 2020 को एसीबी को दी गई शिकायत में बताया था कि उसकी फर्म कालिका इंटरप्राइजेज की ओर से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परियोजना में जीएसएसएस सतोलिया में से 37 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण किया था।

इसके बकाया 22 लाख के बिल पास करने की एवज में 2 प्रतिशत के हिसाब से 44 हजार की रिश्वत मांगी गई। रिश्वत शिक्षा विभाग झालावाड़ के एडीपीसी, सहायक लेखा अधिकारी व वरिष्ठ सहायक द्वारा मांगी गई है। एसीबी कोटा देहात की टीम ने शिकायत का सत्यापन होने के बाद आरोपी वरिष्ठ सहायक दीपक वर्मा को कोटा में परिवादी से 40 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two accused including bribery DEO sent to jail