Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

1182 कार्टन अवैध शराब कराई नष्ट


1182 कार्टन अवैध शराब कराई नष्ट

झुंझुनूं/चिड़ावा.जिला आबकारी अधिकारी सुमेरसिंह मीणा की देखरेख में मंगलवार को भगिनिया जोहड़ के पीछे खाली पड़ी जगह में आबकारी पुलिस ने एक साल के दौरान जब्त की गई अवैध शराब का निस्तारण किया। शराब की बोतलों को रोड रोलर और जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया। एमजेएम कोर्ट पिलानी ने 22 अभियोगों पर फैसला सुनाते हुए जब्त की गई अवैध शराब को निस्तारित करने के आदेश दिए। जिसकी पालना में करीब 1182 कॉर्टन अवैध शराब को नष्ट करवाया गया। आबकारी अधिकारी मीणा ने बताया कि पिछले साल लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई थी। जिसके निस्तारण के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही थी। अब आदेश होते ही निस्तारण किया गया। इस दौरान सहायक आबकारी अधिकारी राजेंद्र गर्ग, आबकारी निरीक्षक मुकेश भाकर, एएसआई नत्थूसिंह, राजकुमार, सिपाही प्रदीप कुमार ओला, सरवर, राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप ओला,जरनेल, सुरेश कुमार, महेंद्रसिंह ने सहयोग दिया।