Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

रावतभाटा में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण का दायरा


रावतभाटा में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण का दायरा

चित्तौड़गढ़/रावतभाटा.शहर में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है रविवार को कोटा मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में रावतभाटा क्षेत्र के 9 संक्रमित मरीज सामने आए,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी जे परमार ने बताया कि 35 वर्षीय महिला बोराव,18 वर्षीय युवक चारभुजा राम मंदिर के पास,29 वर्षीय महिला भारी पानी संयंत्र आवासीय कॉलोनी,23 वर्षीय युवक एलएंडटी कॉलोनी चारभुजा,22 वर्षीय युवती चारण बस्ती,33 वर्षीय पुरुष परमाणु बिजलीघर आवासीय कॉलोनी,78 वर्षीय महिला भारी पानी संयंत्र आवासी कॉलोनी,65 वर्षीय महिला चरण बस्ती,60 वर्षीय पुरुष टाइप 4 कॉलोनी से मिले हैं जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1121 हो गया,चिकित्सा विभाग अब तक 9588 लोगों के सैंपल ले चुका है|वहीं 1010 मरीज रिकवर हुए हैं|क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते 8 लोगों की जान गई है|वर्तमान में 11 मरीज गंभीर है जिन का इलाज चिकित्सालय में जारी है