टोंक/टोडरायसिंह.उपखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा जाटान गांव में अज्ञात कारणों के चलते 3 बाडो लगी आग से करीब 15 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। ग्राम पंचायत अलियारी सरपंच शिवराज जाट रामनगर ने बताया कि लक्ष्मीपुरा जाटान गांव के गजानंद प्रजापत, जमना लाल प्रजापत व कैलाश प्रजापत के बाडो में रखें चारे के ढेरों में आज अचानक आग की लपटें उठने लगी। इस पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने के लिए फार्म पॉन्ड में इंजन चला कर बाड़ों तक पानी पहुंचाया।करीब के घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस बीच तीनों बाडों में रखा करीब 15 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया।
मंगलवार, 15 दिसंबर 2020
अज्ञात कारणों के चलते बाडो में लगी आग, करीब 15 ट्रॉली चारा जलकर हुआ राख
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
टोंक,
टोडारायसिंह,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़
