बांसवाड़ा.जिले से 50 किलोमीटर दूर गांगड़तलाई कस्बे के जाबूडी ग्राम पंचायत के साेडला दूदी गांव की घटना।
घटना की वजह जिसमें बेल बेचने से मिले 22 सो रुपए के हिसाब को लेकर एक बेटे ने अपने पिता पर इतना गुस्सा आया कि लट और पत्थर से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी।
इतना ही नहीं निर्दयी बेटे ने किसी को शक ना हो इसलिए पिता के शव को खाट पर लिटा दिया ।
परिजनों को गुमराह करने के लिए पिता को फंदे पर लटककर खुदकुशी करने की झूठी खबर दी।
लेकिन उसी के 4 साल के बेटे दिव्यांग भाई ने हत्यारे बेटे को पकड़या ।
2 दिन बाद हुए इस खुलासे ने पड़ोसियों को से लेकर पुलिस भी हैरत में डाल दिया।
गया घटना 23 दिसम्बर की है 70 वर्षीय सवजी गरासिया की उसके बड़े बेटे 35 वर्षीय गणेश ने हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सल्लाेपाट पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए ले गए।
जानकारी के अनुसार सवजी के पाच बैठे हैं एक बेटा दिव्यांग है ।
तीन बेटियां भी है सवजी की पत्नी श्यामा और बाकी बेटे मजदूरी के लिए गुजरात के अहमदाबाद गए हुए ।
घर पर सवजी उसका बेटा दिव्यांग ही थे घटना का मुख्य कारण घर पर दो बैल थे जिसमें सवजी ने एक बेल को बेच दिया था ।
अपने खर्चे के लिए ।
एक बेटा गुजरात से 23 तारीख को अपने घर मजदूरी करके लौटा था बेटा गणेश ने पिता सवजी को पूछा कि पिताजी एक बेल कहां गया तो पिता सवजी ने कहा मैंने उसको बेच दिया इस बात को लेकर बाप बेटे के बीच में कहासुनी हो गई कहासुनी में अपने बाप को पत्थरो वह लट्ट से पीट-पीटकर मार डाला ।
किसी को शक ना हो उसके लिए खाट पर लिटा दिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया पोस्टमार्टम करने के पहले पुलिस ने बाकी बेटों को गुजरात के अहमदाबाद से बुलवाया थाना अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि गणेश को हिरासत में ले लिया है शुरुआती पूछताछ में बताया कि शराब के नशे में के पिता से मारपीट की जिससे मौत हो गई।