बूंदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर अल्पसंख्यक छात्रवृति (पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स) के आवेदन करने की अन्तिम तिथि को बढाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों द्वारा अभी तक छात्रवृति आवेदन पत्र नही भरे हंै, वह विद्यार्थी 31 दिसंबर तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हंै।
उन्होंने बताया कि आवेदन के बाद विद्यार्थियों को आवेदन पत्र मय सम्बन्धित दस्तावेजों की हार्डकाॅपी अपनी शिक्षण संस्थाओं में अनिवार्य रूप से जमा करवानी होगी। संस्था स्तर से आवेदन सत्यापन करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि समस्त संस्थाऐं प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन करंे। यदि छात्रवृति आवेदन पत्र संस्थास्तर से सत्यापित नही किये जाते हंै तथा सत्यापन के अभाव में आवेदक छात्रवृति से वंचित रहते हैं, तों इसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।