बून्दी,आगामी नगर निकायों के आम चुनाव, 2020 के लिए 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने के संबंध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुडवाने, हटवाने तथा संशोधन करवाने सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि 3 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नगर निकाय के लिए निर्धारित सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी व प्रगणक रहेंगे, जहां पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकेगें। बैठक में बताया गया कि आवेदन आॅनलाईन www.sec.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर भी किये जा सकेगें। आवेदन 4 जनवरी को 6 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेगें।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी एयू खान, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष छीतरसिंह राणा, कांग्रेस पार्टी से शहर अध्यक्ष देवराज गोचर, कम्युनिष्ट पार्टी से कामरेड खलील खान आदि मौजूद रहे।