Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

लाशों से गहने चोरी के मामले का पर्दाफाश


लाशों से गहने चोरी के मामले का पर्दाफाश

जयपुर/चंदवाजी.थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मृतक तथा घायलों को अस्पताल ले जाते समय उनके सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले का बड़ा खुलासा करते हुए एंबुलेंस कर्मचारी सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात व मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को क्षेत्र के ताला मोड़ के पास बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार नवविवाहित दंपति की मौत हो गई थी, जिसमें मृतक महेश यादव व उसकी पत्नी सजना यादव के सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल तथा नगदी गायब मिला था। मामले के अनुसंधान के दौरान मृतका के परिजनों ने बताया की घर से रवाना होते समय सोने चांदी के आभूषण पहन कर गई थी तथा मोबाइल और पर्स में रुपए भी लेकर गई थी जो मृतका की लाश के साथ नहीं मिले। इस संबंध में आभूषण, मोबाइल तथा नगदी चोरी को लेकर मृतक महेश के चाचा गुल्ला राम यादव निवासी खोस्या की ढाणी शाहपुरा ने चंदवाजी थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी ने चंदवाजी चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेंद्र यादव कांस्टेबल पृथ्वीराज मुकेश कुमार तथा बाबूलाल की विशेष टीम गठित की। टीम ने निम्स अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज नीमसर अस्पताल तथा 108 एंबुलेंस के चालक व कंपाउंडर सहित नेम्स अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार करने वाले कर्मचारियों से गहनता से पूछताछ की व घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने विशेष साइबर तकनीक का प्रयोग करते हुए और सूचनाओं का संकलन किया तो जानकारी में आया कि मृतक महेश यादव व घायल सजना देवी को घटनास्थल से अचरोल अस्पताल की 108 एंबुलेंस से निम्स अस्पताल ले जाया गया था लेकिन मृतका को इमरजेंसी में ले जाते समय के फुटेज में जेवरात दिखाई नहीं दिए, जिस पर 108 एंबुलेंस कर्मी कंपाउंडर की भूमिका संदिग्ध पाई जाने पर पुलिस ने 108 संविदा कर्मी थाना जैतारण जिला पाली निवासी सद्दाम हुसैन से गहनता से तथा सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतका सजना देवी के आभूषण चोरी करने की बात सद्दाम हुसैन ने स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपित सद्दाम हुसैन की निशानदेही पर उसके निवास से चोरी किए गए सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, सोने की चेन, अंगूठी, घडी, व अन्य सामान बरामद कर लिया मृतक के सजना यादव के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया तो उसका मोबाइल बानसूर अलवर में एक्टिवेट होना पाया गया जिस पर विशेष टीम के द्वारा मोहनलाल गुर्जर पुत्र पुत्र साधू राम गुर्जर निवासी माजरा डकोटा थाना हरसोरा जिला भिवाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया।