Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

शिक्षा अधिकारियों ने 528 विद्यालयों का एक साथ किया निरीक्षण

 

शिक्षा अधिकारियों ने 528 विद्यालयों का एक साथ किया निरीक्षण

जोधपुर,जिले व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियो ने संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, जोधपुर के निर्देशानुसार एक साथ जिले में दूरदराज ब्लॉक को चिन्हिकरण करके यकायक 528 राजकीय विद्यालयों का 99 अधिकरियों द्वारा निरीक्षण किया। प्रत्येक शिक्षा अधिकारी को कम से कम पांच विद्यालयों का प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक निरीक्षण का दायित्व प्रदान किया गया। संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा प्रेमचन्द्र सांखला के अनुसार जोधपुर, बाडमेर एवं जैसलमेर जिले में कुल 884 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें जोधपुर के दूरदराज ब्लॉक बापिणी, बाप, फलोदी, देचू, शेरगढ, लोहावट, सेखाला, पीपाड़ शहर, बिलाड़ा, भोपालगढ, बालेसर एवं ओसिया के विद्यालयों का चिन्हिकरण निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्माईल-2 कार्यक्रम, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, कार्यपुस्तिका, कार्मिकों की ऑनलाईन उपस्थिति, विद्यार्थियों की संख्या, उजियारी पंचायत, विद्यालय में पौधारोपण एवं रोकड़ पजिका संधारण सम्बन्धी गूगल ऑनलाईन फॉर्म में इनकी रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश प्रदान किये।