Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

जिला प्रमुख रश्मी सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने शपथ दिलाई...


जिला प्रमुख रश्मी सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने शपथ दिलाई...

पाली.जिले में पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव में जिला परिषद में भाजपा की उम्मीदवार रश्मिसिंह जिला प्रमुख चुनी गई। जिले की 10 पंचायत समितियों में भाजपा के 8 एवं कांग्रेस के 1 तथा 1  निर्दलीय उम्मीदवार जीते।जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा की रश्मिसिंह को 30 मत मिले। वहीं कांग्रेस की कैलाशदेवी को 2 मत मिले। भाजपा की रश्मिसिंह ने कांग्रेस की कैलाशदेवी से 28 मतों से विजय रही। जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने जिला प्रमुख पद पर विजय रश्मिसिंह को पद एवं स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

इसी प्रकार प्रधान चुनाव में पंचायत समिति सुमेरपुर में भाजपा से उर्मीला कंवर को 10 तथा कांग्रेस से देवेन्द्र कंवर को 9 मत मिले। पंचायत समिति रोहट में कांग्रेस की सुनिता कंवर को 8 मत तथा भाजपा के खंगाराराम को 7 मत मिले। पंचायत समिति पाली में भाजपा की मोहनीदेवी को 10 मत तथा कांग्रेस की पुष्पा चौधरी को 5 मत मिले। इसी प्रकार पंचायत समिति बाली में भाजपा की पानरी देवी को 15 मत तथा कांग्रेस की संगीता को 8 मत मिले। मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति में निर्दलीय मंगलाराम देवासी को 21 मत तथा भाजपा के हेमंत कुमार को 4 मत मिले। पंचायत समिति जैतारण में भाजपा के मेघराम को 16 मत तथा कांग्रेस के जगदेव को 7 मत मिले। पंचायत समिति सोजत में भाजपा की धोबली को 14 मत तथा कांग्रेस की रेखा देवी को 6 मत तथा एक ने नोटा मतदान किया। पंचायत समिति देसूरी में भाजपा की संगीता निर्विरोध निर्वाचित हुई। पंचायत समिति रानी में भाजपा की श्यामकंवर को 7 मत तथा निर्दलीय विक्रमकंवर को 3 मत मिले। पंचायत समिति रायपुर में भाजपा की कमला चैहान को 15 तथा कांग्रेस के चेनाराम को 6 वोट मिले। समस्त रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित प्रधान को पद एवं स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।