Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र राठौड़ ने विभिन्न सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण...


जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र राठौड़ ने विभिन्न सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण...

पाली,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र राठौड़ ने गुरूवार पाली और मारवाड जंक्शन के विभिन्न विद्यालयो का निरीक्षण कर विद्यार्थियो के लिए चल रहे ऑनलाईन शिक्षण के लिए कार्यक्रम स्माईल 2 की प्रगति की समीक्षा की गई। राउमावि लाम्बिया में विषयाध्यापको द्वारा निर्देशानुसार स्माईल 2 कार्यक्रम की प्रगति का अभिलेख संधारण नहीं किया जा रहा था ना ही उनके द्वारा पोर्टफोलियो का संधारण किया जा रहा था जिसे लेकर सीडीईओ ने कडी फटकार लगाते हुए सभी को गृह कार्य वितरण एवं संग्रहण के निर्धारित प्रारूप में अभिलेख संधारण के लिए पाबन्द किया गया। विद्यालय में कार्यपुस्तिकाओ एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण का कार्य वाहक संस्था प्रधान द्वारा सन्तोषजनक जवाब नहीं दिए जाने को गम्भीरता से लेते हुए सभी को विभागीय गतिविधियों का समय पर पालना हेतु निर्देशित किया।


राउप्रावि गोदावास में लक्ष्य के विरुद्ध कम नामांकन होना पाया गया। विषयाध्यापको द्वारा स्माईल 2 कार्यक्रम का पोर्टफोलियो का संधारण किया जा रहा था किन्तु अपेक्षानुरुप गृह कार्य पत्रक संग्रहण एवं जांच कार्य भी पूर्ण नहीं था ऐसे में उपस्थित शिक्षको को गृह कार्य की समय पर जांच एवं अभिभावको को फीडबेक दिए जाने हेतु पाबन्द किया गया। इस अवसर पर साथ में सहायक निदेशक महेन्द्र नानीवाल ने स्माईल 2 कार्यक्रम के दौरान सन्धारित किए जाने वाले प्रपत्रो की विस्तृत जानकारी देते हुए समय विभाग चक्र के अनुसार गृह कार्य जांच एवं संग्रहण के लिए निर्देशित किया।