Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

सादड़ी में विद्युत कर्मचारियों पर लेट से हमला कर बिलों की संग्रहित राशि लूट ले गए लुटेरे


सादड़ी में विद्युत कर्मचारियों पर लेट से हमला कर बिलों की संग्रहित राशि लूट ले गए लुटेरे

राजसमंद/रेलमगरा.थाना क्षेत्र के पीपली डोडियान से विद्युत विभाग के बिलों की राशि संग्रहित कर बाइक पर सवार होकर रेलमगरा लौट रहे विद्युत कर्मियों को सादड़ी गांव के निकट अज्ञात लुटेरों ने लट से वार कर घायल कर दिया। लुटेरे विद्युत कर्मियों के कब्जे से नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रेलमगरा के सहायक अभियंता दिनेश कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज कराया जिसमें बताया कि कार्यालय के इलेक्ट्रीशियन अशोक कुमार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लालाराम विद्युत बिलों की राशि संग्रहण के लिए क्षेत्र के पीपली डोडियान गए थे। दिनभर बिलों की राशि संग्रहित कर बाइक पर सवार होकर रेलमगरा के लिए रवाना हुए।इसी दौरान सादड़ी गांव के निकट वीरान जगह पर पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन लोगों ने दोनों कर्मचारियों पर लट से वार करना शुरू कर दिया। लुटेरों द्वारा किए गए हमले में दोनों ही विद्युत कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान लुटेरे नोटों से भरा हुआ बैग लेकर मौके से फरार हो गए। बैग में विद्युत बिलों की संग्रहित की गई राशि के साथ उपभोक्ताओं की रसीदें एवं कार्यालय की सील मौजूद थी दूसरी ओर एवीवीएनएल रेलमगरा के सहायक अभियंता ने बैग में तीन से साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी होने का अंदेशा जताया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे अन्य राहगीरों ने दोनों घायलों को रेलमगरा सीएससी पर पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजसमंद रेफर कर दिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।