Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

पुलिस कि बड़ी कार्रवाई पुलिस के हत्थे चढ़ा सुपारी लेकर कार जलाने का आरोपी


पुलिस के हत्थे चढ़ा सुपारी लेकर कार जलाने का आरोपी

पाली/सुमेरपुर.उपखंड के चाणौद गांव में करीब तीन माह पूर्व एक नोहरे में पड़ी कार को पेट्रोल जलाकर जलाने के दर्ज मामले में सुपारी लेने के आरोपी को पाली से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चाणौद चौकी प्रभारी पुखाराम पटेल ने बताया कि 22 सितबंर को चाणौद निवासी गोपाराम घांची ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी कार गांव के विष्णुदास के नोहरे में पड़ी थी। 18 सितबंर की रात को सूचना मिली कि उसकी कार को अज्ञात व्यक्ति कार जलाकर फरार हो गया। हालांकि रिपोर्ट में मांडीगढ़ निवासी सतीशकुमार पर संदेह भी व्यक्त किया गया है। पुलिस ने टावर लोकेशन में सतीशकुमार व पाली के नया गांव जगदंबा कॉलोनी निवासी दिनेश गुर्जर के बीच घटना के बीच काफी लंबी बातें होना सामने आया। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी दिनेश गुर्जर ने 25 हजार में सुपारी लेकर कार जलाई। घटना के समय सतीश भी साथ होना सामने आया। 

पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी दिनेश गुर्जर सदर थाने क्षेत्र में चोरी के एक मामले मे नकबजनी भी था। पुलिस ने प्रार्थी के भाई हिम्मतराम घांची भी इस मामले में शामिल है। प्रार्थी का हेदराबाद में सोने-चांदी की दुकान है। प्रार्थी व मांडीगड़ निवासी सतीशकुमार की पूर्व में पार्टरनरशीप थी। बाद में किसी कारण से अलग होने पर प्रार्थी के साथ द्वेषता रख रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि घटना के दिन आरोपी सतीश कुमार चाणौद में आया हुआ था। इस मामले में सतीश एवं हिम्मतराम को भी आरोपी बनाया है। दोनों अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।