Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

एक दिवसिय पेन डाऊन हड़ताल पर रहे पटवारी


एक दिवसिय पेन डाऊन हड़ताल पर रहे पटवारी

झुंझुनूं/सूरजगढ़.वेतन विसंगतियों कि मांग को लेकर एक बार फिर पटवारियों के बिच खेचतान होती नजर आने लगी है । सोमवार को पटवार संघ कि प्रदेश महासमिति के आहवान पर राजस्थान पटवार संघ शाखा सूरजगढ़ कि ओर से पटवारियों कि विभिन्न मांगो को लेकर पटवारी एक दिवसीय पेन डाऊन हड़ताल पर चले गए । पटवार संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र थालौर के नेतृत्व में पटवारी एक दिवसिय हड़ताल पर बैठ गए । इस दौरान पटवार संघ के पदाधिकारियों व सदस्यो ने पटवारियों का ग्रेड पे 3600 रुपए करने, एसीपी 9,18,27 वर्ष कि सेवा अवधि के स्थान पर 7,14,21,28,32 वर्ष कि सेवा अवधि करने व चयनित वेतनमान का लाभ दिए जाने पर पद्दौनति पद का वेतनमान दिए जाने व संघटन के साथ पूर्व में हुए सभी समझौतों को लागू करने कि मांगो का ज्ञापन उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह को सौपा । संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र थालौर ने बताया कि अगर संघ कि मांगो पर ध्यान नही दिया जाता है तों 16 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा व 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर कोविड कि पालना के साथ मूक रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा । इस मौके पर पटवार संघ सूरजगढ़ शाखा के अध्यक्ष राजेश कुमार, शुशीला कँवर, संजना मीणा, राकेश कुमार, मंजू कुमारी, राकेश पचार, राजेश शर्मा, संदीप माहीच सहित अन्य पटवारी मौजूद थे ।