उदयपुर.शहर के शोभागपुरा चौराहे के पास रॉयल राजविलास वासीय योजना के पीछे एक मकान से चोर शुक्रवार को लाखों रुपए के जेवर और नकद पार कर गए। वारदात के दौरान मकान सूना था और परिवार जोधपुर शादी में गया हुआ था।
चैतन्य रात दो बजे उदयपुर लौटे तो मकान के ताले टूटे देखे। चोरी का पता चला तो उन्होंने शनिवार को सुखेर थाना पुलिस को वारदात की सूचना दी। देहलीगेट पर नाकोड़ा एजेंसी के मालिक चैतन्य कोठारी पूर्व पार्षद और भाजपा नेता राकेश पोरवाल के रिश्तेदार हैं। बताया कि कोठारी का परिवार जोधपुर शादी में गया था। पीछे से भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर बने मकान से चोरों ने अलग-अलग कमरों को खोलकर सारा सामान बिखेर दिया और 12 तोला सोने के जेवर, 2 लाख रुपए नकद, चांदी के सिक्के, एंटीक सिक्के आदि चुरा ले गए।

 Join Our Telegram Group:
Join Our Telegram Group: