पाली.राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आरिफ मोहम्मद खान चोयल ने आज मंगलवार को बांगड अस्पताल में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया । इस दौरान केंद्र प्रबंधक भावना सुमन से सखी सेंटर की कार्य प्रणाली व उपलब्ध सुविधाओ लंबित प्रकरण व फॉलोअप के बारे में जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान केस रजिस्टर ,केस फाइल ,आगंतुक रजिस्टर आदि का मुआयना किया गया साथ ही सेंटर पर मिलने वाले आपात कालीन सुविधाएं ,चिकित्सा सहायता , पुलिस सहायता , विधिक परामर्श व अस्थाई आवास व सुख सुविधाओं के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर केस वर्कर देवी बामणिया व कुंती बाला, आईटी वर्कर राजसिंह चौधरी सुरक्षाकर्मी राकेश हेल्पर प्रियंका मौजूद रहे ।
मंगलवार, 22 दिसंबर 2020
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आरिफ मोहम्मद खान चोयल ने बांगड अस्पताल में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
पाली,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़