Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

पानी व्यर्थ बहे तो लगाएं जुर्माना-जिला कलक्टर ने माटूंदा में पाईप्ड योजना का किया निरीक्षण


पानी व्यर्थ बहे तो लगाएं जुर्माना-जिला कलक्टर ने माटूंदा में पाईप्ड योजना का किया निरीक्षण

बूंदी,जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने मंगलवार को माटूंदा में घर-घर पाइप लाइन योजना का निरीक्षण कर फीडबैक लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने जलापूर्ति के समय निरीक्षण किया और स्थितियां देखी। निरीक्षण के दौरान अधिकतर नल कनेक्शन में टोटियां नहीं होने को उन्होंने गंभीर माना और ग्राम सचिव को निर्देश दिए की टोटियां लगवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए यथोचित जुर्माना भी लगाया जा सकता है और जुर्माना राशि से ही टोटियां लगाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जहां जलापूर्ति अच्छी है और बिना टोंटी के पानी व्यर्थ बह रहा है, वहां आपूर्ति के समय को कम कर दिया जाए तथा लोगों को व्यर्थ पानी नहीं बहने देने के लिए जागरूक किया जाए। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की इस योजना के परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पौधारोपण व एप्रोच रोड बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसई डीएन व्यास व ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव भी मौजूद रहे।