Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

जिला रोजगार कार्यालय (मॉडलकरियरसेन्टर) सवाईमाधोपुर


जिला रोजगार कार्यालय  (मॉडलकरियरसेन्टर) सवाईमाधोपुर

सवाई माधोपुर.वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कॉरेयर सेन्टर), सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 22.12.2020 से 27.12.2020 तक ऑनलाईन प्लेसमेन्ट ड्राईव (वर्चुअल) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी दीत्रकी कम्पनी GAANGI STAR SECURE SOLUTIONS (1) Pvt. Ltd. Bhiwadi,Rajasthan द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड पद हेतु लगभग 100 पदों की भर्ती की जाएगी। जिसमें योग्यता 10, 12TH and Gradution व उम्र 18 से 35 वर्ष। संबंधित पद हेतु वेतनमान 9500-13000 रूपये मासिक एवं KISHAN VRIDHIBIO PLANTEEC Pvt.Ltd.Kota (Rajasthan) द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु लगभग 30 पदों की भर्ती की जावेगी। जिसमें योग्यता 10m, 12m and Gradution व उम्र 30 वर्ष। संबंधित पद हेतु वेतनमान 9100 रूपये मासिक। पंजीकृत युवाओं का 28.12.2020 से 31.12.2020 को कम्पनी द्वारा ऑनलाईन साक्षात्कार लिया जावेगा। इच्छुक आवेदक नीचे दिये गये क्यू आर स्कैन कोड को मोबाईल से स्केन कर अपना ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं।

पंजीकरण करने कें लिए >>क्लिक करें

 अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फेसबुक पेज www.facebook.com/mccrajsm पर लाईक कर एवं Google Drive पर https://forms.gle/Hm7YfyCRUHArGwDQ7Form Fill कर भेजें एवं कार्यालय के व्हाट्सएप्प नम्बर 7339852946 पर मैसेज भेज सकते हैं।