अलवर.जयपुर एसीबी की स्पेशल टीम ने अलवर ग्रामीण सीओ और ड्राइवर को 3 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार... अलवर। जयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग ने अलवर ग्रामीण सीओ शफात खान को ड्राइवर कॉन्स्टेबल असलम के मार्फत तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अलवर के एनईबी स्थित उनके निवास पर की गई। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि परिवादी तिजारा तहसील के ग्राम बरेला निवासी राशिद खान पुत्र जानू खान ने 5 जनवरी को भ्रष्टाचार न्यूरो निरोधक ब्यूरो जयपुर में उपस्थित होकर शिकायत की थी। जिनमे उसने बताया कि मेरे व मेरे परिवार के विरुद्ध गांव की विरोधी पार्टी द्वारा अलवर के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज करवा रखे हैं। जिनमें दबाव बनाकर गिरफ्तारी नहीं करने व नाम हटाने की एवज में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल असलम खान ड्राइवर के जरिए अलवर ग्रामीण सीओ सपात खान व अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास द्वारा 13 लाख रुपए की मांग की जा रही है।
जिस पर मांग का गोपनीय सत्यापन कराकर एसीबी ने आरोपी पुलिस उपाधीक्षक सपात खान को ड्राइवर कॉन्स्टेबल असलम खान के मार्फत परिवादी के पिता ने 3 लाख रुपए रिश्वत राशि दी। जिसे वहां मौजूद एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास की भूमिका के सम्बन्ध में एसीबी अभी अनुसंधान कर रही है। इस टीम में पुलिस उपाधीक्षक चित्रगुप्त महावर, पुलिस निरीक्षक मीना वर्मा, विनोद कुमार सहित हेड कांस्टेबल अनिल कुमावत, कांस्टेबल अनिल यादव, रामफूल सिंह, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, गिरधारी, मनोज व हिम्मत सिंह वरिष्ठ सहायक आदि शामिल थे।