जयपुर.कोविड वैक्सीन को लेकर आज का ड्राई रन प्रदेश में सफल रहा। कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारी हर स्तर पर पूरी है, जैसे ही वैक्सीन आएगी, राजस्थान में हम वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और प्रदेश इसमें अव्वल रहेगा। निवास पर हुई बैठक में प्रदेश में कोरोना स्थिति एवं वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की। यह संतोष की बात है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, उम्मीद है आगामी दिनों में और कम होंगे।बैठक में चर्चा हुई कि पोस्ट कोविड विश्लेषण बड़े रूप में राजस्थान में करवाया जाना चाहिए, राजस्थान को इसके लिए पहल करनी चाहिए, सरकार पोस्ट कोविड के लिए भी चिंतित है। पोस्ट कोविड लक्षण एवं कॉम्प्लिकेशन जैसे थकावट, सांस भरना, याददाश्त में कमी होना, शुगर बढ़ जाना, स्ट्रेस-डिप्रेशन-एंग्जाइटी, पुरानी बीमारी का बढ़ जाना आदि के प्रति लोगों में अवेयरनेस हेतु भी प्रचार-प्रसार हो ताकि ऐसे लक्षण दिखने पर लोग चिकित्सकीय परामर्श हेतु डॉक्टर्स के सम्पर्क में रहें।
रविवार, 3 जनवरी 2021
कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रदेश स्तर पर पूरी तैयारियां
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
कोरोना वैक्सीन,
जयपुर,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़